घर में गलत स्थान पर टॉयलेट विनाश का कारण है -मनीष साईं Vastu Tips For Toilets.

Published on 28 Oct, 2019 01:19 AM IST
घर में गलत स्थान पर टॉयलेट विनाश का कारण है -मनीष साईं
Vastu Tips For Toilets.

वास्तु के अनुसार, घर में शौचालय नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हैं इसलिए इसका निर्माण व दिशा के लिए विशेषज्ञ से वास्तु परामर्श किया जाना चाहिए । अगर उसका निर्माण वास्तु मार्गदर्शकों के अनुसार नहीं हुआ तो उसकी वजह से निवास तथा उसके निवासियों पर प्रतिकूल प्रभाव का कारण हो सकती है । घर के अंदर नकारात्मकता का प्रवेश रोकने के लिए प्राचीन भारतीय घरों में शौचालय और स्नानगृह घर के बाहर बनाए जाते थे। हालांकि, हर परिदृश्य में यह संभव नहीं है इसलिए घर का निर्माण करते समय व्यक्ति ने शौचालय और स्नानगृह के लिए वास्तु टिप्स का पालन करना चाहिए । अपार्टमेंट में दोषपूर्ण शौचालय के निर्माण की वजह से उत्पन्न हुए अभावों को दूर करने के लिए वास्तु में उपचारात्मक उपाय उपलब्ध हैं। विश्व के जाने-माने वास्तु विशेषज्ञ गुरुदेव मनीष साईं जी का यह वीडियो देखिए टॉयलेट यदि घर में गलत बना है तो क्या उपाय करें..

#vastu
#toilet_bathroom #Vastu Tips #ManishSai #Toiletkavastu #Vastu_For_Toilet #VastuGuru