Evil Eye - भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति का उपाय
आज की पीढ़ी भले ही भूत-प्रेत आदि पर विश्वास न करती हो, लेकिन यदि भगवान है तो शैतान भी है। और अब तो तमाम पश्चिमी देशों के वैज्ञानिक भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि भूत प्रेतों का भी अस्तित्व होता है। हिंदू धर्म के 18 पुराणों में एक गरूड़ पुराण भी है, जिसका पाठ किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिजन 12 दिन तक करवाते हैं। इस पुराण में बताया गया है कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार ठीक से नहीं हो पाता उसकी आत्मा भटकती रहती है।
ये आत्माएं वैसे तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन अपनी मुक्ति के लिए परिजनों के आसपास मौजूद रहती है और उनसे किसी न किसी प्रकार अंतिम संस्कार के समय रह गई त्रुटियों को दूर करने के लिए संकेतों के माध्यम से सूचना भेजती हैं। कई बार कुछ आत्माएं हमारे परिजनों की न होते हुए अन्य होती हैं जो बुरी शक्तियां साथ लेकर आती हैं। विरान स्थानों पर भी आत्माएं रहती है जो व्यक्ति के ग्रह कमजोर होने पर उसके साथ लग जाती है। देखिए गुरुदेव मनीष साईं इस वीडियो में प्रेत बाधा से मुक्ति का उपाय बता रहे हैं...
Evil Eye - भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति का उपाय
