हल्दी के इन टोटकों से बीमारी, शादी, करियर जैसी कई समस्याएं होती है हल..
Guru Manish Sai
घर में सुख-समृद्धि के लिए हमारे शास्त्रों में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। हल्दी को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है। हल्दी (Turmeric) आपके जीवन के हर क्षेत्र में फायदा देती है, चाहें फिर वह खानपान, रोग या फिर आपके करियर में वृद्धि को लेकर हो। हल्दी के कुछ टोटके आपको जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोल सकते हैं। इन टोटकों के करने से जीवन में सभी समस्याओं का भी अंत होता और बिगड़े कार्य भी बनने लगते हैं। आइए जानते हैं विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं ज्योतिष गुरु डॉ मनीष साईं जी से उन टोटकों के बारे में…
▪️आसपास रहती है सकारात्मक ऊर्जा...
अगर कोई व्यक्ति कैंसर, पेट संबंधित समस्या या फिर गंभीर बीमारी से परेशान है तो पीसी हुई हल्दी का दान करें। साथ ही हर रोज सुबह घर से निकलते समय हल्दी का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपको बीमारी मुक्ति से मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा आपके आसपास रहती है।
▪️ कुंडली में बृहस्पति होता है मजबूत...
हल्दी के पीले रंग को बृहस्पति से जोड़ा जाता है, इसलिए कुंडली में मौजूद बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी की गांठ को एक पीले धागे में बांधकर अपने बाजू या फिर गले में पहन लें। यह टोटका पुखराज रत्म की तरह काम करता है। इसको केवल आप गुरुवार के दिन ही पहन सकते हैं। ऐसा करने से बृहस्पति मजबूत होगा और आपके सभी कार्य बनने लगेंगे।
▪️ करियर में मिलती है सफलता...
गुरुवार को नहाते समय अगर पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो इससे आपको करियर में सफलता मिलती है। साथ ही आपकी शारीरिक और मानसिक शुद्धता भी होती है। वहीं अगर आप हल्दी का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके सभी कार्य सिद्ध होते हैं।
▪️नकारात्मक ऊर्जा से मिलता है छुटकारा..
वास्तु की दृष्टि से भी हल्दी काफी महत्वपूर्ण होती है। इससे आप घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पा सकते हैं। घर की बाउंड्री पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है। इससे घर में सभी स्वस्थ्य रहते हैं और बिगड़े कार्य बनने लगते हैं।
▪️ दूर होती है विवाह की सभी समस्याएं..
अगर किसी व्यक्ति की शादी में लगातार बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तो हल्दी का यह टोटका आपका काम बना देगा। इसके लिए आप सुबह सूर्य हल्दी मिले पाने से अर्घ्य दें। अर्घ्य के बाद लोटे पर लगी हल्दी को अपने माथे से लगा लें, ऐसा लगातार आप एक महीना तक करते रहें। आपकी शादी की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
▪️ मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा...
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार सुबह हल्दी के पानी का छिड़काव पूरे घर में करें। कहा जाता है कि हल्दी के पानी का छिड़काव बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
हल्दी के इन टोटकों से बीमारी, शादी, करियर जैसी कई समस्याएं होती है हल.. Guru Manish Sai
