बीमारियों से बचना है तो पोछे का पानी घर में ना उढ़ेलें..

बीमारियों से बचना है तो पोछे का पानी घर में ना उढ़ेलें..


वास्तु शास्त्र में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है। घर में नकारात्मक शक्तियां कैसे काम करती है और कैसे नहीं इस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं वास्तु गुरु डॉ मनीष साईं जी के अनुसार बीमारियों से यदि बचना है तो यह ध्यान रखना होगा कि ऐसी कौन सी बातें हैं जिन्हें जिंदगी में हमेशा ध्यान रखना चाहिए गुरुदेव के अनुसार पोंछा तो हम सभी अपने घरों में लगाते हैं, लेकिन हम शायद कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते जिन्हें हमें ध्यान में रखना चाहिये। जैसे की हमें हमेशा पोंछे के पानी में समुद्री नमक डालकर ही पोंछा लगाना चाहिये। इससे भी ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है की हमें हमेशा पोंछा लगाने के बाद गंदे पानी को घर में वापस लेकर नहीं आना चाहिये। क्योंकि ऐसा करने से घर से निकली गंदगी और नकारात्मकता वापस घर में आ जाती है। हमेशा गंदे पानी को घर के बाहर ही उड़ेलना चाहिये। अज्ञानता वश घर में गंदा पानी उड़ेलने से बीमारियां आती है आगे से इस बात का जरूर ध्यान रखें।

Comments

CAPTCHA code

User's Comment